यात्रियो से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी,कई यात्री घायल।

अमेठी। जिले मे यात्रियो से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे कई यात्री घायल हो गए है जिनको उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश से सवारी लेकर गोरखपुर जा रही प्राइवेट बस पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे कई यात्री घायल हो गए है। बताया जाता है की हिमाचल प्रदेश से लखनऊ होते हुए गोरखपुर जा रही यात्री बस बाजारशुकुल थानाक्षेत्र और सुलतानपुर जिले के हलियापुर थानाक्षेत्र के बॉर्डर पर स्थित पूर्वांचल एक्सप्रेस पर कर को ओवरटेक करने के चक्कर मे बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे मे हरिलाल उम्र 45 साल निवासी बनकटी सिकरीगंज थाना गोरखपुर, बांसगांव थानाक्षेत्र के हरिहरपुर टोला गांव निवासी निशा उम्र 28 साल ,रामकुमार उम्र 49 साल , हरिपुर थानाक्षेत्र के तामा गांव निवासी राजकुमार उम्र 25 साल गंभीर रूप से घायल हो गए है जबकि लगभग 15 यात्रीयों को मामूली चोटे आई हुई है। सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।