न्यूजमध्य प्रदेश
बाघ के हमले से 35 वर्षीय व्यक्ति की मौत।
उमरिया। जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के खितौली कोर जोन मे बाघ के हमले से 35 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है। बाघ के हमले के बाद से क्षेत्र के लोगो मे डर का माहौल बना हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार खितौली कोर जोन मे बाघ के हमले से 35 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है। बताया जाता है की ग्राम खेरवा निवासी खेरहा बैगा उम्र 35 साल गढ़पुरी निवासी अपनी बहन के यहाँ रहकर मजदूरी का काम करता था। खेरहा बैगा पर बाघ पर हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई है।