उतर प्रदेशन्यूज
पुलिस लाइन में ड्यूटी दिखवाकर अपने गाँव मे घूमना पुलिसकर्मियो को पड़ा महंगा, एसएसपी ने पांच सिपाहियों को किया निलंबित।

बरेली। जिले मे पुलिस लाइन में ड्यूटी दिखवाकर अपने गाँव मे घूम कर मस्ती करने वाले पुलिसकर्मियो को एसएसपी ने निलंबित कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार कुछ पुलिसकर्मी पुलिस लाइन में ड्यूटी दिखवाकर अपने गाँव मे घूम रहे थे जिसपर एसएसपी ने पांच सिपाहियों को निलंबित कर दिया है। बताया जाता है की 05 पुलिसकर्मी अपने गृह क्षेत्रों में घूमते रहे जबकि पुलिस लाइन के रजिस्टर में उनकी हाजिरी लगती रही जैसे उक्त मामले की जानकारी एसएसपी को लगी तो उन्होने तत्काल मामले की जांच कराई तो पता चला की पता लगा कि लाइन के गणना कार्यालय के आरक्षी रचित कुमार, सतेंद्र सिंह, अर्पित पंवार व पवन बंसल ने रजत को रिकॉर्ड में हाजिर दिखाया है। एसएसपी ने रजत के साथ ही इन चारों को भी निलंबित कर दिया है।