न्यूजमध्य प्रदेश
हाईटेंशन लाइन का 70 फीट ऊंचा टावर टूटने से 2 भाइयों की मौत,07 घायल।

सीधी। जिले के रामपुर नैकिन जनपद पंचायत के पटेहरा गांव में हाईटेंशन लाइन का 70 फीट ऊंचा टावर टूटने से 2 भाइयों की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची रामपुर नैकिन पुलिस जांच मे जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले में सतना से जेपी नगरी पावर प्लांट तक बिजली लाइन डालने का काम चल रहा है। रामपुर नैकिन जनपद पंचायत के पटेहरा गांव में इसका काम चल रहा था जिसमे आज 9 मजदूर टावर के ऊपर काम कर रहे थे तभी हाईटेंशन लाइन का 70 फीट ऊंचा टावर टूट कर गिर गया। हादसे मे एसके मुबारत एंव अजमेर शेखदो की मौत हो गई है। जबकि एसके साहब ,सिंटू मोबीन ,एमारल शेख ,एसके दिलदार ,एसके दिलबर ,एसके माफन ,एसके हमीदुल घायल हो गये है। घायलों को रीवा जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची रामपुर नैकिन पुलिस जांच मे जुट गई है।