तेज रफ्तार मारुति वैन ने बाइक सवारों को मारी टक्कर,पति-पत्नी सहित तीन लोगो की मौत।

बिजनौर। जिले मे तेज रफ्तार मारुति वैन ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दिया जिससे पति-पत्नी एंव 06 साल की बेटी की मौत हो गई है। मौके पर पहुची पुलिस जांच मे जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार बिजनौर-किरतपुर के बीच मेरठ-पौड़ी नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार मारुति वैन ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दिया जिससे पति-पत्नी एंव 06 साल की बेटी की मौत हो गई है। बताया जाता है की रविंद्र पिता उदल उम्र 35 साल निवासी डबासो अपनी पत्नी शीतल उम्र 30 साल एंव बेटी आयुषी उम्र 06 साल को दवाई दिलाने जा रहे थे की रास्ते मे बिजनौर-किरतपुर के बीच मेरठ-पौड़ी नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार मारुति वैन ने जोरदार टक्कर मार दिया। हादसे मे बाइक सवार पति-पत्नी एंव उनकी 06 साल की बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल तीनों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टर ने पति-पत्नी को मृत घोषित कर दिया जबकि 06 साल की आयुषी की उपचार के दौरान मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस जांच मे जुट गई है।