उतर प्रदेशन्यूज
मकान का बारजा गिरने से एक युवती की मौत,एक घायल।

वाराणसी। जैतपुरा थाना क्षेत्र के सरैया क्षेत्र मे एक मकान का बारजा गिरने से एक युवती की मौत हो गई है जबकि एक युवती घायल हो गई है जिसको उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार जैतपुरा थाना क्षेत्र के सरैया क्षेत्र मे जफर अली के मकान के नीचे कुछ युवक विवाद कर रहे थें। शोर सुन जफर अली की बेटी रेशमा उम्र 18 साल एंव जिकरा उम्र 16 साल दूसरे मंजिल के बरामदे पर चली गई तभी मकान का बारजा भरभरा कर गिर गया जिसके मलबे मे दोनों युवती दब गई। आनन-फानन मे दोनों बच्चियो को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टर ने रेशमा को मृत घोषित कर दिया। वही घायल जिकरा का उपचार जारी है।