
रायपुर। जिले के आरंग के ग्राम भलेरा में रेत से लोड हाइवा ने बाइक सवार दंपती को जोरदार टक्कर मार दिया जिससे बाइक सवार दंपती की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस जांच मे जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के आरंग थाना क्षेत्र मे रेत से लोड हाइवा ने बाइक सवार दंपती को जोरदार टक्कर मार दिया जिससे बाइक सवार दंपती की मौत हो गई है। बताया जाता है की अभनपुर के ग्राम कोपेडीह निवासी बनवाली साहू उम्र 50 साल अपनी पत्नी लक्ष्मी साहू उम्र 45 साल के साथ ग्राम भलेरा में रिश्तेदार के यहां गया हुआ था जहां से दोनों बाइक से गौरभाट जा रहे थे की रास्ते मे सियार माता मंदिर के पास एक रेत से लोड हाइवा ने जोरदार टक्कर मार दिया। हादसे मे मौके पर ही बाइक सवार बनवाली साहू की मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी लक्ष्मी साहू गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने आरोपी हाइवा चालक को गिरफ्तार कर लिया है एंव मामले की जांच मे जुट गई है।