न्यूजमध्य प्रदेश
अनियंत्रित होकर पिकअप वाहन पलटा,03 की मौत एंव 14 घायल।

उज्जैन। जिले मे एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे ऊतरकर पलट गया जिससे 03 लोगो की मौत हो गई है जबकि लगभग 14 लोग घायल हो गये है। घायलो को उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के महिदपुर तहसील के डेलची गांव में 24 मजदूर पिकअप वाहन मे सवार होकर रतलाम जा रहे थे की रास्ते मे डेलची गांव में पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे ऊतरकर पलट गया। हादसे मे पिकअप के नीचे दबने से कंचन बाई उम्र 45 साल , जसोदा बाई उम्र 35 साल एंव बाला राम उम्र 15 साल की मौत हो गई है। जबकि लगभग 14 लोग घायल हो गये है। घायलो को उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।