हिट एंड रन: तेज रफ्तार कार ने एक युवक को मारी टक्कर,युवक उछलकर कोसो दूर गिरा।

ग्वालियर। जिले मे एक तेज रफ्तार कार चालक ने एक युवक को जोरदार टक्कर मार दिया जिससे युवक उछलकर कोसो दूर जा गिरा। पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर कार को जब्त कर लिया है।
देखे वीडियो:-
मिली जानकारी के अनुसार जिले मे एक हिट एंड रन का मामला सामने आया है जहां एक तेज रफ्तार कार चालक ने एक युवक को जोरदार टक्कर मार दिया जिससे युवक उछलकर कोसो दूर जा गिरा जिसका वीडियो सोसल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। घटना बीते 31 दिसंबर की रात 11.30 बताया जा रहा है जिसका वीडियो मंगलवार को वायरल हो रहा है। पड़ाव थाने के पास पाठक गेस्ट हाउस के बाहर अपने कुछ दोस्तों के साथ नए साल की पार्टी मना रहा था। रितिक और उसके दोस्तों का युवकों के एक अन्य गुट से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। विवाद बढ़ा तो रितिक के दोस्त और अन्य युवक एक दूसरे के साथ सड़क पर ही लात-घूंसों से मारपीट करने लगे। रितिक सड़क पर खड़ा था कि तभी तेज रफ्तार कार (MP07 EA-0651) चालक ने रितिक को जोरदार टक्कर मार दिया जिससे युवक हवा में उछला और सिर के बल जा गिरा। घायल की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है एंव कार को जप्त कर जांच मे जुट गई है।