न्यूजमध्य प्रदेश

ऐसे विभाग एवं बैंकर्स जो अपने निर्धारित लक्ष्यों का शतप्रतिशत निराकरण किया उनको 26 जनवरी को किया जाएगा सम्मानित- कलेक्टर

सिंगरौली। कलेक्ट्रेट सभागार में बैंकर्स के बैठक दौरान जिला कलेक्टर श्री चंद्रशेखर शुक्ला ने निर्देश दिए की केंद्र एवं प्रदेश सरकार की महावकांशी जनकल्याणकारी योजनों के लाभ से संबंधित जो भी प्रकरण बैंकों में लंबित है उनका पारित निराकरण कर बैंकर्स लाभ दिया जाना सुनिश्चित करें।

बैठक के दौरान कलेक्टर ने बैंकवार लंबित प्रकरणों की जानकारी लेने के पश्चात अप्रसन्नता प्रकट करते हुए कहा कि अभी भी कई बैंकों में अधिक संख्या में प्रकरण लंबित हैं जो खेदजनक है। कुछ बैंकों के द्वारा प्रकरणों को निरस्त किया गया है जो गलत है  इनके विरुद्ध धारा 7 के तहत कार्यवाही भी करने का प्राविधान है। ऐसे प्रकरणों पर पुनः संज्ञान में लेकर तत्काल निराकरण किया जाना सुनिश्चित करें। निरस्त करने का कारण आवश्यक रूप से बताएं। यदि प्रस्तुत प्रकरण में कोई कम है तो उसे संबंधित विभाग से समन्वय बनाकर पूर्ण करें। जो भी प्रकरण स्वीकृति हुए है उनका वितरण समय सीमा पर पूर्ण किया जाए।

कलेक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि लक्ष्यों के अनुरूप  प्रकरण बैंकों में प्रस्तुत करें। बैंकर्स के माध्यम से समन्वय कर पात्र हितग्राहियों का चयन करें। सभी विभागों को दिए गए लक्ष्यों का शतप्रतिशत रूप से पूर्ण करना अनिवार्य है। अच्छे प्रोजेक्ट्स का प्रस्ताव बैंकों के समक्ष रखें। अपने क्षेत्रों को विजिट कर नई यूनिटों को सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने को प्रेरित करें अल. डी. एम को निर्देश दिए कि सभी  बैंकर्स की प्रति दिन समीक्षा करें और स्वीकृत आवेदनों का फॉलो अप लेकर वितरण करवाएं। कलेक्टर ने सभी उपस्थित अधिकारों को अपने दायित्वों के साथ साथ अपने नैतिक दायित्वों का भी पालन करें। ऐसे विभाग एवं बैंकर्स जो अपने निर्धारित लक्ष्यों का शतप्रतिशत निराकरण किया उनको 26 जनवरी को सम्मानित भी किया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button