ट्रेन में टीटीई व कोच ने एक यात्री के साथ की मारपीट,मामला दर्ज।

अमृतसर। अमृतसर से कटिहार जाने वाली आम्रपाली एक्सप्रेस में टीटीई व कोच ने एक यात्री के साथ बेरहमी से मारपीट किया है। मारपीट करने वाले टीटीई व कोच के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच मे जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार अमृतसर से कटिहार जाने वाली आम्रपाली एक्सप्रेस में टीटीई व कोच ने एक यात्री के साथ बेरहमी से मारपीट किया है। बिहार के जिला सीवान निवासी शेख मुजिबुल ताजुद्दीन दिल्ली से सीवान के लिए जा रहा था। शेख मुजिबुल ताजुद्दीन का आरोप है की कोच के अटेंडेंट विक्रम और सोनू ने उसे शराब के लिए 15 सो रुपए लिए तीनों ने मिलकर शराब पी। टूंडला से ट्रेन चलने के बाद उसका कोच के टीटीई राजेश कुमार से शराब के नशे में कुछ कहा सुनी हो गई। तभी तीनों लोगों ने मिलकर उसके साथ जबरदस्त बेल्ट से पिटाई और मारपीट की है। पीड़िता ने जी आर पी में दो कोच अटेंडेंट और टीटीई के खिलाफ मारपीट करने की रिपोर्ट दर्ज करायी है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर टीटीई, कोच अटेंडेंट की गिरफ्तारी को टीम लगा दी है एंव मामले की जांच मे जुट गई है।