
रायपुर। जिले के वीआईपी रोड स्थित एक कॉप्लेक्स के सातवीं मंजिल की सेंट्रिंग गिरने से 10 मजदूर दब गए जिनमे से दो मजदूरो की उपचार के दौरान मौत हो गई है बाकी घायलो का उपचार जारी है। इमारत गिरने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई ।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के तेलीबांधा थाना क्षेत्र मे निर्माणाधीन रेसिडेंशियल कॉप्लेक्स की सेंट्रिंग अचानक गिर गया जिससे लगभग 10 मजदूर दब गये। बताया जाता है की शनिवार को वीआईपी रोड स्थित एक कॉप्लेक्स के सातवीं मंजिल पर ढलाई का काम चल रहा था तभी अचानक निर्माणाधीन रेसिडेंशियल कॉप्लेक्स की सेंट्रिंग गिर गया जिससे 10 मजदूर दब गये। मलबे में दबे 10 मजूदरों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया जहां उपचार के दौरान दो मजदूरो की मौत हो गई है। बाकी घायल मजदूरों का रायपुर के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।