राजमाता चूनकुमारी स्टेडियम में हुआ सामूहिक सूर्य नमस्कार।

सिंगरौली। स्वामी विवेकानंद जी के जयंती युवा दिवस के अवसर राज्यमंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग श्रीमती राधा सिंह, सिंगरौली विधानसभा के विधायक श्री राम निवास शाह, देवसर विधानसभा के विधायक श्री राजेन्द्र मेश्राम, कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर शुक्ला, पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री, नगर निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेंय, के गरिमामय उपस्थित प्रातः 9 बजे सामूहिक सूर्य नमस्कार के जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन राजमाता चूनकुमारी स्टेडियम बैढ़न में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकनंद जी की छाया चित्र पर पुष्पांजली आर्पित कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव का सन्देश आकाशवाणी से प्रसारित किया गया। स्वामी विवेकानंद द्वारा 1893 में शिकागो धर्म सम्मेलन में दिए गए भाषण का हिंदी अनुवाद भी कार्यक्रम में प्रसारित किया गया। सूर्य नमस्कार के प्रारम्भ में राष्ट्रगीत वन्दे मातरम् गायन किया गया। तथा कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ। सूर्य नमस्कार के दौरान योगा शिक्षको के द्वारा योग की विभिन्न मुद्राओं का अभ्यास कराया गया। कार्यक्रम में ब्रम्हाकुमारी, गायत्री परिवार के द्वारा नशामुक्ति हेतु नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर नशामुक्ति हेतु प्रेरित किया गया।