उतर प्रदेशन्यूज
अनियंत्रित होकर कार पेड़ से टकराई,दो की मौत।

कौशांबी। जिले मे एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई जिससे दो लोगो की मौत हो गई है जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसका उपचार अपताल मे चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले मे एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई जिससे दो लोगो की मौत हो गई है। बताया जाता है की सिंघिया गांव के रहने वाले भाजपा कार्यकर्ता धीरज कुशवाहा और करारी थाना क्षेत्र के अइडहरा गांव के मनीष मौर्य अपनी कार से बीमार दोस्त को दिखाने बनारस गए हुए थे जहां देर रात्री वह वापस लौट रहे थे तभी रास्ते मे चमरुपुर गाँव के पास अनियंत्रित होकर कार पेड़ से टकरा गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान डॉक्टर ने धीरज कुशवाहा और मनीष मौर्य को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल युवक का इलाज चल रहा है।