नेशनल न्यूजन्यूजसुर्खियों में ..
पाँच साल मे दलित लड़की के साथ 62 लोगों ने किया रेप ,44 लोग गिरफ्तार।

केरल। पथानामथिट्टा जिले में एक दलित लड़की के साथ हुए कथित यौन शोषण के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने अब तक 44 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 13 साल की उम्र से 62 लोगों ने उसका यौन शोषण किया है।
मिली जानकारी के अनुसार केरल में एक दलित लड़की के साथ हुए कथित यौन शोषण के मामले में नया मोड़ आया है। उक्त मामले की जांच कर रही विशेष जांच टीम ने अब तक 44 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और 13 अन्य की तलाश मे जुट गई है। पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 13 साल की उम्र से 62 लोगों ने उसका यौन शोषण किया है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में अब तक 30 एफआईआर दर्ज की गई हैं और 59 आरोपियों की पहचान की गई है। इनमें से 44 को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि दो आरोपी जो फिलहाल विदेश में हैं उनके लिए लुकआउट सर्कुलर जारी किया जा रहा है।