न्यूज
एक ही परिवार के चार लोगो की पानी मे डूबने से हुई मौत।

केरल। चेरुथुरुथी में भरतपुझा नदी में पानी मे डूबने से एक ही परिवार के चार लोगो की मौत हो गई है। सुचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस जांच मे जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार भरतपुझा नदी में पानी मे डूबने से एक ही परिवार के चार लोगो की मौत हो गई है। बताया जाता है की चेरुथुरुथी निवासी सेरा फातिमा उम्र 10 साल एंव फुवाद सानिन उम्र 12 साल दो बच्चे नदी के किनारे खेल रहे तभी दोनों बच्चे खेलते-खेलते दोनों बच्चे पानी में गिर गए। यह देखकर कबीर और शाहिना उन्हें बचाने के लिए दौड़े, लेकिन वे भी तेज बहाव में फंस गए। स्थानीय निवासियों, पुलिस तथा अग्निशमन एवं बचाव दलों ने तुरंत तलाशी अभियान शुरू किया हादसे मे चारो की मौत हो गई।