न्यूजमध्य प्रदेश
अनियंत्रित होकर कार खेत मे घुसी,पाँच घायल।

नरसिंहपुर। जिले के सुआतला थाना क्षेत्र में एक कार अनियंत्रित होकर खेत मे जा घुसी जिससे कार सवार पाँच लोग घायल हो गये है।
मिली जानकारी के अनुसार सुआतला थाना क्षेत्र में एक कार अनियंत्रित होकर खेत मे जा घुसी जिससे कार सवार पाँच लोग घायल हो गये है। बताया जाता है की तेंदूखेड़ा निवासी कुछ लोग कार मे सवार जबलपुर जा रहे थे की रास्ते मे ग्राम देवरी के पास कार अनियंत्रित हो गई और कार खेत मे जा घुसी। हादसे मे कार सवार पाँच लोग घायल हो गये। घायलो को उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।