नेशनल न्यूजन्यूजसुर्खियों में ..
अनोखा विवाह: एक दूल्हा 100 घुड़सवारो के साथ तो दूसरा दूल्हा बैलगाड़ी पर अपनी बारात लेकर पहुंचा, सड़कों पर हुई पैसे की बारिश।

नेशनल। गुजरात का एक वीडियो सोसल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिससे एक दूल्हे राजा 100 घुड़सवारो के साथ अपनी बारात लेकर पहुचा तो दूसरा दूल्हा लक्जरी गाड़ी की बजाय बैलगाड़ी पर अपनी बारात लेकर पहुंचा जो चर्चा का विषय बना हुआ है।
देखे वीडियो:-
बारात वलसाड के पारडी तहसील में निकाली गई जो काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल दूल्हे राजा बग्गी या लक्जरी गाड़ी की बजाय बैलगाड़ी पर अपनी बारात लेकर पहुंचा। कन्यापक्ष के लोग दूल्हे राजा को बैलगाड़ी पर देखकर हैरान हो गये। वही एक और दूल्हे राजा ने घोड़े पर बैठ 100 घुड़सवारों के साथ हाइवे पर बारात लेकर निकला इतना ही नही घुड़सवारों ने सड़क पर पैसों की बारिश भी किया।