बस की टक्कर से बाइक सवार पिता-पुत्री की मौत।

शहडोल। जिले के ब्याहारी थाना क्षेत्र के खारपा चौराहे के पास बस चालक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दिया जिससे बाइक सवार पिता-पुत्री की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस जांच मे जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार ब्याहारी थाना क्षेत्र के खारपा चौराहे के पास बस चालक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दिया जिससे बाइक सवार पिता-पुत्री की मौत हो गई है। बताया जाता है की बाइक सवार शेषमणि वैश्य अपने पत्नी एंव दो साल की बेटी को लेकर बाइक से मेला गया हुआ था। मेला देखने के बाद जब वापस अपने घर खारपा लौट रहा था की रास्ते मे ब्याहारी थाना क्षेत्र के खारपा चौराहे के पास एक बस चालक ने जोरदार टक्कर मार दिया। हादसे मे बाइक सवार शेषमणि वैश्य एंव उसकी दो साल की बेटी की मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस जांच मे जुट गई है।