नेशनल न्यूजन्यूज
पानी से भरी बाल्टी में गिरने से मासुम बच्चे की मौत।

नेशनल। तमिलनाडु के चेंगलपेट जिले के मेलाचेरी क्षेत्र मे पानी से भरी बाल्टी में गिरने से मासुम बच्चे की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस जांच मे जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार चेंगलपेट जिले के मेलाचेरी क्षेत्र मे पानी से भरी बाल्टी में गिरने से मासुम बच्चे की मौत हो गई है। बताया जाता है की मणिकंदन नामक व्यक्ति काम पर गया हुआ था उसकी पत्नी जॉयस अपने 14 महीने के छोटे बेटे ऑगस्टीन को खाना खिला रही थीं खाना खिलाने के बाद वह घर के अंदर काम करने मे बीजी हो गई तभी उसका बेटा बाहर खेलते हुए पास पड़ी पानी से भरी एक बाल्टी मे गिर गया और उसमे डूबने से उसकी मौत हो गई है।