प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के लाभ से फल फूल रहा है सूरज का व्यवसाय।

सिंगरौली। कोविड काल में लगाए गए लाकडाउन के दौरान रेहड़ी पटरी में व्यावसाय करने वाले व्यावसाईयों का धंधा पूरी तरह से बंद हो गया। उनकी जमा पूजी परिवार के जीवन यापन में समाप्त हो गई धीरे धीरे जब परिस्थितियां सामान्य हुई तों रेहड़ी पटरी में व्यावसाय करने वालो के यहां आर्थिक पूजी का अभाव था। अपने व्यावसाय को शुरू करने के लिए उनके पास आर्थिक रूप से धन की कमी थी
प्रधानमंत्री स्वनिधि के लाभार्थी हितग्राही सूरज शाह ने बताया कि लाकडाउन के दौरान प्रारंभ हुई इस योजना से मैने पहले 10 हजार फिर 20 हजार का ब्याज मुक्त ऋण प्राप्त कर किराने की दुकान के साथ कम्पुटर टाईपिग का व्यावसाय शुरू किया। समय पर किस्त जमा करने से बैक में मेरी क्रेडिट बड़ गई।सूरज ने बताया कि 20 हजार का ऋण जमा करने के बाद आज मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के दौरान मैने 50 हजार के ऋण का अवेदन बैंक में किया था। मेरे प्रकरण में बैक के द्वारा तत्परता के साथ कार्यवाही कर मेरा 50 हजार का लोन स्वीकृत कर दिया गया। इसके राशि से मै अपने व्यावसाय को और विस्तार दूगा। स्वनिधि योजना से मेरा व्यावसाय अच्छी तरह से चल रहा है। मै इसके लिए तहे दिल से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, एवं प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव धन्यवाद करता हू।