उतर प्रदेशन्यूज
श्री दिगंबर जैन डिग्री कॉलेज के मैदान पर बनाए गए कार्यक्रम का मंच टूटा, सात श्रद्धालुओं की मौत एंव 75 से अधिक घायल।

बागपत। यूपी के बागपत जिले में श्री दिगंबर जैन डिग्री कॉलेज के मैदान पर बनाए गए कार्यक्रम का मंच टूटकर गिर गया। हादसे मे सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई है जबकि 75 से अधिक लोग घायल हो गये है।
मिली जानकारी के अनुसार बागपत में भगवान आदिनाथ के निर्वाण लड्डू पर्व पर कार्यक्रम के लिए लकड़ी से बना मंच ढह गया हादसे मे सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। बताया जाता है की आज निर्वाण महोत्सव के तहत यहां धार्मिक कार्यक्रम होना था जिसके लिए 65 फीट ऊंचा मंच बनाया गया था। जैन कॉलेज परिसर में स्थापित मानस्तम्भ में विराजमान प्रतिमा जी का अभिषेक करने के लिए लगाई गई अस्थायी सीढ़ियां गिर गया जिससे सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई है जबकि 75 से अधिक लोग घायल हो गये है। घायलों को ई रिक्शा में बैठाकर अस्पताल पहुंचाया गया।