नेशनल न्यूजन्यूज
यात्री विमान और सेना का हेलीकॉप्टर आपस में टकराया,कई लोगो की मौत की खबर।

नेशनल। वाशिंगटन डीसी के नज़दीक रीगन वाशिंगटन राष्ट्रीय हवाई अड्डे (DCA) के पास यात्री विमान और सेना का हेलीकॉप्टर आपस में टकरा गया है जिससे कई लोगो की मौत होने की खबर बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार वाशिंगटन डीसी के नज़दीक रीगन वाशिंगटन राष्ट्रीय हवाई अड्डे (DCA) के पास यात्री विमान और सेना का हेलीकॉप्टर आपस में टकरा गया है जिससे कई लोगो की मौत हो गई है। बताया जाता है की पीएसए एयरलाइंस का एक यात्री विमान हवा में उड़ान भरते समय सेना के हेलीकॉप्टर से टकरा गया। टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि विमान नियंत्रण खो बैठा और सीधे नदी में जा गिरा। विमान मे लगभग 60 यात्री सवार थे। हादसे मे कई लोगो की मौत होने की खबर बताई जा रही है।