नेशनल न्यूजन्यूज
केंद्रीय वित्त मंत्री ने अपना आठवां बजट किया पेश, 12 लाख रुपये तक की सालाना आय पर नहीं लगेगा कोई टैक्स।

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज लोकसभा में अपना आठवां बजट पेश किया है। अब 12 लाख रुपये तक की सालाना आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज 1 फरवरी 2025 को लोकसभा में अपना आठवां बजट पेश किया है। वित्त मंत्री ने कहा कि अब 12 लाख रुपये तक की सालाना आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। पहले जहां 7 लाख रुपए तक की आय पर टैक्स नहीं लगता था अब यह सीमा बढ़ाकर 12 लाख रुपए कर दी गई है। घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर खुशी की लहर दौड़ पड़ी, और #NoTax हैशटैग ट्रेंड करने लगा। लोग वित्त मंत्री की जमकर तारीफ कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर मजेदार मीम्स शेयर कर रहे हैं। नए टैक्स सिस्टम के तहत, 12 लाख रुपए तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा, जबकि 24 लाख रुपए तक की आय पर 30% टैक्स लगेगा।