मुर्दे ने बच्चे को दिया जन्म!

नेशनल। यूपी के चित्रकूट जनपद मे एक अजोबी गरीब मामला सामने आया है यहाँ एक मुर्दे ने बच्चे को जन्म दिया है। अब मुर्दा इंसान अपने आपको जिंदा होने की गुहार लगाने के लिए अधिकारियों के चक्कर काट रहा है और कह रहा है साहब मैं जिंदा हूं।
मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला चित्रकूट जनपद क्षेत्र का है यहाँ एक मुर्दे ने बच्चे को जन्म दिया है। अब मुर्दा इंसान अपने आपको जिंदा होने की गुहार लगाने के लिए अधिकारियों के चक्कर काट रहा है और कह रहा है साहब मैं जिंदा हूं। चित्रकूट जनपद के तहसील कर्वी के सीतापुर निवासी कल्लू उर्फ कन्नू कुशवाहा ने बताया कि वह रोजगार के लिए मध्य प्रदेश के जनपद सतना के कोठी में रहता है जब वह अपने गाँव आया तो उसने तहसील से खतौनी की नकल निकलवाया तो पता चला कि उसकी जमीन को लेखपाल सहित अन्य अधिकारियों ने जमीन की बिना जांच पड़ताल किए ही गैर बिरादरी युवक के नाम वरासत कर दिया है। पीड़ित व्यक्ति का आरोप है की गाँव के ही कुट्टू रैकवार ने 1959 में मेरे मृत्यु का फर्जी प्रमाण पत्र बनवाकर करीब एक बीघा जमीन अपने नाम वरासत करा लिया है और हल्का लेखपाल ने बिना मौके पर गए ही झूठी रिपोर्ट लगाया है। जिसके बाद वरासत की गई है। उक्त मामले मे जिलाधिकारी शिवशरण अप्पा जी एन ने तत्काल मामले को संज्ञान लेते हुए लेखपाल को निलंबित कर दिया