एटीएम से पैसे निकालना पड़ सकता है महंगा,जाने क्यो।

RBI इस चार्ज को बढ़ाने पर विचार कर रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने ATM से कैश निकालने की फीस बढ़ाने की सिफारिश की है।
एटीएम से पैसे निकालना महंगा हो सकता है क्योंकि रिजर्व बैंक (RBI) एटीएम ट्रांजैक्शन पर लगने वाली फीस बढ़ाने की तैयारी कर रहा है। अभी तक रिजर्व बैंक हर महीने 5 बार फ्री में कैश निकालने की सुविधा देता है लेकिन अगर आप इस लिमिट से ज्यादा बार पैसे निकालते हैं तो आपको चार्ज देना पड़ता है। अगर आप अपने बैंक के बजाय किसी दूसरे बैंक के ATM से पैसे निकालते हैं तो आपके बैंक को उस एटीएम बैंक को कुछ फीस देनी होती है। इसे ही इंटरचेंज फीस कहते हैं। अब इस फीस को भी बढ़ाने की योजना बन रही है जिससे एटीएम ट्रांजैक्शन महंगा हो सकता है। अगर RBI NPCI की सिफारिश को मान लेता है तो हर बार लिमिट खत्म होने के बाद ATM से पैसे निकालने पर ज्यादा चार्ज देना होगा लेकिन अभी इस पर अंतिम फैसला आना बाकी है।