बिजली विभाग ने जीवित पिता को मृत बताकर बेटे के विरुद्ध दर्ज कर दिया केस!

बिहार। बिहार के मुजफ्फरपुर मे एक अजीबो-गरीबो मामला सामने आया है यहाँ बिजली विभाग ने एक जीवित पिता को मृत बताकर उसके ही बेटे पर बिजली चोरी का केस दर्ज करवा दिया है। पीड़ित ने विद्युत कार्यपालक अभियंता से न्याय की गुहार लगाई है।
मिली जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर मे बिजली विभाग ने एक जीवित पिता को मृत बताकर उसके ही बेटे पर बिजली चोरी का केस दर्ज करवा दिया है। बताया जाता है की मुजफ्फरपुर के वार्ड 45 आनंद बाग निवासी अंकित कुमार नामक युवक पर बिजली चोरी का आरोप लगा है। एफआईआर में लिखा गया है कि अंकित के पिता स्वर्गीय विजय कुमार के घर पर बिजली चोरी की कार्रवाई की गई। इससे विभाग को 74,328 रुपये का नुकसान हुआ है। पीड़ित अंकित कुमार का कहना है की बिजली विभाग के जेई सूरज कुमार और उनकी टीम ने उसे और उसके परिवार को झूठे आरोपों में फंसा दिया है। बिजली विभाग के जेई ने अपनी सफाई में कहा है कि छापेमारी के दौरान अंकित के परिवारवालों ने विजय कुमार को मृत बताया था।