न्यूजमध्य प्रदेश

अब 100 आबादी वाली बैगा बसाहटो में भी संचालित होगी आगानवाड़ी- कलेक्टर

सिंगरौली। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित टीएल बैठक में कलेक्टर श्री चंन्द्रशेखर शुक्ला के द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया की कोल परिवहन के दौरान सड़क पर गिरने वाली कोल डस्ट का उठाव स्वीपिंग मशीनो के माध्यम से कराया जाये साथ ऐसे बैगा बसाहट जिनकी आबदी 100 के करीब है वहा पर आगनवाड़ी केन्द्रो का संचालन कराया जाना है ऐसे बैगा बसाहटो को चिन्हित कर उनकी सूची उपलंब्ध कराई जाये।

कलेक्टर ने जनमन अभियान की समीक्षा करते हुयें निर्देश दिए कि जन मन अभियान के तहत स्वीकृती प्रधानमंत्री आवासो के निर्माण कार्य में गति लाए साथ ही ऐसी बसाहटे जहा कि आबादी सौ के करीब उन बसाहटो पर आगनवाड़ी केन्द्र खोले जाने है ऐसी बसाहटो को चिन्हित का सूची प्रस्तुत करे साथ ही जहा पर छात्रावासो की आवश्यकता है ऐसे क्षेत्रो में छात्रावास निर्माण हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत करे।

कलेक्टर ने कहा कि सत्य साई संजीवनी अस्पताल, नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड और मध्य प्रदेश सरकार के सहयोग से, सिंगरौली जिले में 3 मार्च 2025 से एचडी स्टेथ का उपयोग करके बच्चों में जन्मजात हृदय दोष (सीएचडी) का पता लगाने के लिए एक व्यापक स्क्रीनिंग कार्यक्रम शुरू करेगा। इस पहल का उद्देश्य बच्चों में संभावित हृदय स्थितियों की प्रारंभिक पहचान करना, पुष्टिकरण ईसीएचओ परीक्षण प्रदान करना, और आवश्यकता पड़ने पर चिकित्सा परामर्श के आधार पर श्री सत्य साई संजीवनी अस्पतालों में बाल हृदय सर्जरी प्रदान करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button