7 मार्च को मुख्यमंत्री कन्या विवाह कार्यक्रम का होगा आयोजन।

सिंगरौली। मुख्यमंत्री कन्या विवाह कार्यक्रम का आयोजन 7 मार्च को किया जायेगा जिसकी आवेदन करने की तिथि अंतिम तिथि 24 फरवरी निर्धारित की गई है। कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर शुक्ला के द्वारा सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों एवं नगरीय क्षेत्र में नगर निगम आयुक्त तथा नगर परिषदो के सीएमओं को इस आशय के निर्देश दिए गए है कि 7 मार्च को आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री कन्या विवाह में 1000 हजार जोड़ो का विवाह कराया जाना है।
कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों अपने अपने क्षेत्रो से लक्ष्य के अनुसार जोड़ो का आवेदन कराने के निर्देश दिए है। साथ ही सभी ग्राम पंचायतों एवं नगरीय क्षेत्र में व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार कराने के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि विवाह कार्यक्रम की निर्धारित तिथि से 15 दिवस पूर्व वधू एवं वर को संयुक्त रूप से अथवा उनके माता- पिता द्वारा आवेदन करना अनिवार्य होगा अन्य किसी भी व्यक्ति से आवेदन स्वीकार नहीं किया जावे। किसी भी स्थिति में अंतिम तिथि के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किया जावे। आवेदनों की जांच करते समय वधु के पड़ोसियों का पंचनामा अनिवार्य रूप से लिया जाये, जिसमें उस वार्ड के पंच एवं सरपंच के हस्ताक्षर हो साथ ही समंग्र आईडी का मिलान सचिवों से जानकारी भी प्राप्त करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि विवाह तिथि के साथ साथ पंजीयन के अंतिम तिथि का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाये।