भीषण सड़क हादसे में 7 श्रद्धालुओं की मौत।

जबलपुर। जिले के सिहोरा तहसील के पास श्रद्धालुओं से भरी ट्रैवलर गाड़ी और सीमेंट से भरे ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गया जिससे 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हादसे पर दुख जताते हुए शोक संदेश जारी किया है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के सिहोरा तहसील के पास भीषण सड़क हादसे में 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। बताया जाता है की सभी श्रद्धालु आंध्र प्रदेश के निवासी थे, जो महाकुंभ में स्नान करने के बाद वापस आंध्र प्रदेश घर लौट रहे थे की रास्ते मे जबलपुर के सिहोरा के मोहला और बरगी गांव के बीच श्रद्धालुओं की गाड़ी और सीमेंट से भरे ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गया। हादसे मे 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। हादसे की सूचना मिलने के बाद जबलपुर के कलेक्टर दीपक सक्सेना और पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय घटनास्थल पर पहुंचे और राहत कार्यों की निगरानी की। हादसे में घायल लोगों को सिहोरा के सरकारी अस्पताल और नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है। उक्त घटना को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हादसे पर दुख जताते हुए शोक संदेश जारी किया। उन्होंने ट्वीट किया, “यह दुर्घटना अत्यंत दुखद है। मेरी संवेदनाएं सभी शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। जिला प्रशासन को निर्देशित किया गया है कि घायलों का समुचित इलाज सुनिश्चित किया जाए और मृतकों के परिजनों से संपर्क कर शवों को उनके परिवारों तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाए।” यह हादसा क्षेत्र में शोक की लहर छोड़ गया है, और प्रशासन इस समय घायलों को बेहतर इलाज देने और मृतकों के परिवारों को हर संभव मदद प्रदान कर रहा है।