सिंगरौली के माड़ा क्षेत्र मे संदिग्ध परिस्थितियों में एक बाघिन की मौत।

सिंगरौली। जिले के माड़ा क्षेत्र मे संदिग्ध परिस्थितियों में एक बाघिन की मौत हो गई है। पोस्टमॉर्टम के बाद बाधिन का अंतिम संस्कार किया जाएगा। मामले की विस्तृत जांच के आदेश दिए गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार बाधिन मूल रूप से छत्तीसगढ़ से आई थी। पहले वह अमरकंटक के जंगलों में पहुंची। वहां से रेस्क्यू कर 7 जनवरी को संजय टाइगर रिजर्व सीधी में छोड़ा गया। इसके बाद से बाघिन लगातार यात्रा करती रही और 5 फरवरी को सिंगरौली जिले के माडा परिक्षेत्र में पहुंच गई। वन विभाग ने आवासीय क्षेत्रों में अलर्ट जारी कर लोगों को जंगल की ओर न जाने की चेतावनी दी थी। वन रेंजर माड़ा ने फौरन संजय टाइगर वन अमले को अवगत कराते हुए 5 अलग-अलग दल गठित कर सभी परिक्षेत्र सहायकों को प्रभारी बनाते हुए रेंज स्तर पर मानिटरिंग करने लगे। माड़ा क्षेत्र के ग्राम रौंदी में बाघिन का शव संदिग्ध परिस्थतियों में मिला। पोस्टमॉर्टम के बाद बाधिन का अंतिम संस्कार किया जाएगा। मामले की विस्तृत जांच के आदेश दिए गए हैं।