नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़,18 लोगो की मौत।

नेशनल। प्रयागराज की ट्रेन पकड़ने के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मच गई जिससे 18 लोगो की मौत हो गई है जबकि कई लोग घायल हो गये है। घायलों को लोकनायक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रयागराज की ट्रेन पकड़ने के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मच गई जिससे 18 लोगो की मौत हो गई है। बताया जाता है की ट्रेन पकड़ने की अफरा तफरी में भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। रेलवे के पुलिस उपायुक्त ने कहा कि शनिवार रात करीब 9:55 बजे प्लेटफॉर्म 14 पर प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन खड़ी थी, जिसे पकड़ने के लिए बड़ी संख्या में यात्री पहुंच गए। जिससे स्टेशन पर भगदड़ मच गई। भगदड़ मे 18 लोगो की मौत हो गई। रेल मंत्रालय ने उच्च स्तरीय जांच का आदेश दिया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस घटना के बाद ट्वीट कर कहा कि इस हादसे की गहन और उच्च स्तरीय जांच की जाएगी, ताकि इसके कारणों का पता चल सके और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके। रेलवे ने घटना के बाद मुआवजे का एलान कर दिया है। घटना को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से लेकर पीएम नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी समेत केजरीवाल ने शोक जयाता है।