न्यूजमध्य प्रदेश
कोतवाली क्षेत्र मे बेलगाम ऑटो (MP66R1223) चालक ने बाइक चालक को मारी टक्कर,बाइक चालक गंभीर रूप से घायल।

सिंगरौली। जिले के कोतवाली क्षेत्र मे एक बेलगाम ऑटो (MP66R1223) चालक ने बाइक चालक को जोरदार टक्कर मार दिया जिससे बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की रात्री कोतवाली क्षेत्र के हरदी मोड़ के पास एक बेलगाम ऑटो (MP66R1223) चालक ने बाइक चालक को जोरदार टक्कर मार दिया जिससे बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर रूप से घायल बाइक चालक को उपचार के लिए ट्रामा सेंटर मे भर्ती कराया गया है। मौके से ऑटो चालक फरार हो गया। दरअसल बाइक चालक हिर्दयलाल शाह पिता पारसनाथ शाह निवासी खुटार निगाही एनसीएल मे ड्यूटी करने के बाद शाम को वापस घर जा रहा था की रास्ते मे हरदी के पास बेलगाम ऑटो (MP66R1223) ने जोरदार टक्कर मार दिया और मौके से फरार हो गया।