नेशनल न्यूजन्यूज
सिरफिरे युवक ने अपनी व्यक्तिगत मांगों को लेकर मोबाइल टावर पर चढ़कर आत्महत्या करने की कोशिश की।

नेशनल। राजौरी के थानामंडी में एक सिरफिरे युवक ने मोबाइल टावर पर चढ़कर आत्महत्या करने की कोशिश किया जिसे कड़ी मशक्कत के बाद प्रशासन के द्वारा उसे बचा लिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार थानामंडी में एक सिरफिरे युवक ने मोबाइल टावर पर चढ़कर आत्महत्या करने की कोशिश किया है। बताया जाता है की युवक अपनी व्यक्तिगत मांगों को लेकर मोबाइल टावर पर चढ़ गया और उसके बाद टावर पर से कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश कर रहा था तभी उक्त मामले की जानकारी जैसे ही जिला प्रशासन को लगी तो तत्काल मौके पर पहुची एस.डी.आर.एफ., वन्यजीव विभाग, पुलिस और सिविल प्रशासन की संयुक्त टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद युवक को सुरक्षित नीचे उतारा और युवक को सुरक्षित बचा लिया है।