रोजगार सृजन योजना से चल निकला सूरज का व्यवसाय।

सिंगरौली। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना से उद्यम स्थापना के लिए युवाओं को ऋण तथा अनुदान का लाभ दिया जाता है। नगर निगम क्षेत्र के कचनी निवासी सूरज कुमार कुशवाहा ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना से अपना उद्यम स्थापित किया है।
सुरज ने बताया कि वह काफी दिनों से स्वरोजगार स्थापित करने के लिए प्रयास कर रहा था जब वह उद्योग विभाग गया तो उसे वहाँ पर प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना योजना की जानकारी मिली जिसपर उसने योजना के तहत फ्लाई ऐश ब्रिक्स उद्यम के लिए अपना प्रकरण तैयार कराया। सूरज को सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के माध्यम से 25 लाख का ऋण प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के माध्यम से मंजूर हुआ। इस राशि से मैंने फ्लाई ऐश ब्रिक्स बनाने उद्यम स्थापित किया एंव हर माह मुझे लगभग 50 हजार रुपए की आमदनी हो जाती है। इससे उसका और उसके परिवार का भलीभांति पालन-पोषण हो रहा है। अब सूरज नियमित रूप से बैंक की किश्त अदा कर रहा है।