सीटाडेल कंपनी के मेनेजर की उसादीनता: फिर सिंगरौली भाजपा विधायक के क्षेत्र मे मृत मवेशी के पैरो मे रस्सी बांधकर घसीटा गया।

सिंगरौली। जिले मे सीटाडेल कंपनी के मेनेजर की उसादीनता के कारण फिर सिंगरौली भाजपा विधायक के क्षेत्र मे सीटाडेल कंपनी के करिचारियों के द्वारा मृत मवेशी के पैरो मे रस्सी बांधकर घसीटा गया है जिसका वीडियो सोसल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जो काफी चर्चा का विषय भी बना हुआ है।
देखे वीडियो:
सिंगरौली जिले के भाजपा विधायक श्री शाह के क्षेत्र के फिर से सीटाडेल कंपनी के करिचारियों के द्वारा मृत मवेशी के पैरो मे रस्सी बांधकर घसीटा गया है। इसके पहले भी सीटाडेल कंपनी के करिचारियों ने कचरा संग्रहण वाली गाड़ी से मृत मवेशी के पैरो मे रस्सी बांधकर घसीटा गया है जो काफी सुर्ख़ियो मे रहा था फिर से विधायक के क्षेत्र मे ऐसे कृत्य का होना दुखत है। उक्त घटना के बाद से क्षेत्र मे तरह-तरह की चर्चा का विषय बना हुआ है आखिर कब तक इस तरह मृत मवेशियो को घसीटा जायेगा।