एमपी बेटियो के नर्क से भी बदतर! फिर सिंगरौली मे दरिंदगी,आधा दर्जन दरिंदों ने जिले की बेटी के साथ बारी-बारी से किया रेप।

सिंगरौली। एमपी के सिंगरौली जिले मे फिर एक दिल दहला देने वाला मामला प्रकाश मे आया है यहाँ फिर दरिंदों ने एक बेटी के साथ बारी-बारी से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच मे जुट गई है।
कहते है की मध्यप्रदेश को भारत का ह्रदय कहा जाता है लेकिन जिस तरह से एमपी मे आये दिनो बेटियो के साथ बेखौफ दरिंदे रेप जैसी घटनाओ को अंजाम दे रहे है जिसको देख एंव सुन कर यह कहना गलत नहीं होगा की एमपी बेटियो के नर्क से भी बदतर है और उससे भी बड़ी ही दुख की बात है की एमपी मे भाजपा की सरकार है उसके बाद भी आये दिनो बेखौफ दरिंदे बेटियो की आबरू लूट रहे है जो ही बड़ी दुखत एंव शर्म की बात है।
ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला मामला एमपी के सिंगरौली जिले के माड़ा थाना क्षेत्र का आया है जहां आधा दर्जन दरिंदों ने जिले की बेटी के साथ बारी-बारी से रेप की वारदात को अंजाम दिया है। बताया जाता है की माड़ा थाना क्षेत्र निवासी कुछ बेखौफ युवको ने सरई की युवती को बहला-फुसलाकर माड़ा लेकर आये और उसके बाद 23 वर्षीय युवती के साथ बारी-बारी से रेप किया उसके बाद युवती को गाड़ी में बिठाकर सरई छोड़ आये। युवती की बड़ी बहन को जब उक्त घटना की जानकारी लगी तो वह युवती को लेकर माड़ा थाने पहुची जहां पुलिस ने उसकी शिकायत पर मामला भी दर्ज कर लिया और कुछ आरोपियों को हिरासत मे लेकर मामले की जांच मे जुट गई है।