थाने के अंदर एक युवक ने खुद को लगाई आग, हालत गंभीर।

रतलाम। डीडी नगर पुलिस थाने में एक युवक ने खुद को आग लगा ली झुलसे युवक को इंदौर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। युवक को बचाने के दौरान 4 पुलिसकर्मी भी झुलस गए।
मिली जानकारी के अनुसार डीडी नगर पुलिस थाने में एक युवक ने खुद को आग लगा ली झुलसे युवक को इंदौर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। बताया जाता है की एक ऑटो चालक की हत्या का आरोपी अजय पंवार उम्र 35 साल बाहर से ही खुद पर पेट्रोल छिड़ककर नशे की हालत में डीडी नगर पुलिस थाने में पहुंचा जहां वह कुछ लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का दबाव बनाने लगा और माचिस मारकर खुद को आग लगा लिया जिससे वह बुरी तरह से झुलस गया। युवक को बचाने के दौरान दौरान हेड कॉन्स्टेबल राजेंद्र मेवाड़ा, कॉन्स्टेबल राकेश, एएसआई मुरली मकवाना और पुलिसकर्मी जगदीश के हाथ झुलस गए। युवक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे इंदौर रेफर कर दिया। उक्त मामले में एसपी अमित कुमार ने जांच के आदेश दे दिए हैं।