जिला स्तरीय कार्यक्रम का कृषि विज्ञान केन्द्र मे हुआ आयोजन,जिले के किसानो के खाते में आंतरित की 27 करोड़ 40 लाख 48 हजार की राशि।

सिंगरौली। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज बिहार के भागलपुर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के 19 किस्त का आतरण किया गया। प्रधानमंत्री ने देश के 9 करोड़ 80 लाख किसानो के खाते में लागभग 22 हजार करोड़ की राशि आंतरित की। वही प्रधानमंत्री के द्वारा जिले के 1 लाख 37 हजार 24 किसानो के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के 19 किस्त के तहत 27 करोड़ 40 लाख 48 हजार की राशि आंतरित किया गया। सिंगरौली जिले में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन कृषि विज्ञान केन्द्र देवरा के सभागार में किसान भाईयो के उपस्थिति में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री जी के उद्बोधन को उपस्थित अतिथियों द्वारा देखा एवं सुना गया। सहित जिले के सभी ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री जी के उद्बोधन का लाईव टेलीकास्ट किया गया। कार्यक्रम के दौरान विकशित भारत 100 दिवसीय कार्यक्रम अंतर्गत प्रशिक्षित किसानो को उनके वैज्ञानिक पद्धति से कृषि उत्पादन हेतु प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।