कलेक्टर ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों को शाल, श्रीफल एवं प्रमाण पत्र देकर दी विदाई।

सिंगरौली। शासकीय कार्यालयों में पदस्थ शासकीय कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति पर उन्हें कलेक्ट्रेट कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर विदाई दी गई एंव सेवानिवृत्ति कर्मचारियों को मौके पर ही उनके पीपीओ (पेंशन स्वीकृति आदेश) दिए गए।
सेवानिवृत्त कर्मचारियों को कलेक्टर ने शाल, श्रीफल एवं प्रमाण पत्र देकर दी विदाई- कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित समारोह में 31 जनवरी को सेवानिवृत्त हुए बीईओ कार्यालय बैढ़न में पदस्थ सेवानिवृत्त शासकीय सेवक लल्ला सिंह धुर्वे, सीएमचओ कार्यालय में पदस्थ सुशीला देवी गुप्ता, पीडब्ल्यूडी कार्यालय में पदस्थ अकबर हुसैन अंसारी, बीईओ कार्यालय बैढ़न में पदस्थ गंगा प्रताप सिंह, बीईओ कार्यालय देवसर में पदस्थ राजेन्द्र प्रसाद द्विवेदी,उदय पाल सिंह, बीईओ कार्यालय चितरंगी में पदस्थ दिनेशधर द्विवेदी, लीला देवी एवं कामता प्रसाद तिवारी को उनकी सेवा निवृत्ति पर सम्मानित कर विदाई दी गई।
सेवानिवृत कर्मियो ने अपना अनुभव भी साझा किया विदाई समारोह में कामता प्रसाद तिवारी ने अपना बैगा समाज के छात्रो को शिक्षा से जोड़ने तथा लीला देवी द्वारा लड़कियों के शिक्षा के लिए किए गए प्रयासो का अनुभव साझा किया। उक्त अवसर पर कलेक्टर ने सेवानिवृत्ति कर्मियों के आगामी जीवन की शुभकामना देते हुये कहाकि आप सब आगे आने वाली पीढ़ी के लिए उदाहरण बनते हुयें शिक्षा के महत्व सहित सामाजिक जीवन के संबंध में अनुभव साझा करे।