न्यूजमध्य प्रदेश
नर्मदा स्नान के दौरान गहरे पानी में डूबने से 02 युवको की मौत।

खरगोन। जिले मे महाशिवरात्री के दिन नर्मदा स्नान के दौरान गहरे पानी में डूबने से 02 युवको की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस जांच मे जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार खलटाका पुलिस चौकी क्षेत्र के कठोरा गांव मे नर्मदा स्नान के दौरान गहरे पानी में डूबने से 02 युवको की मौत हो गई है। बताया जाता है की बड़वानी जिले के जरवाह गांव निवासी गौरव सोलंकी पिता मुकेश सोलंकी 17 वर्ष एंव सावन राठौर पिता राजेंद्र राठौर 17 वर्ष एंव एक अन्य युवक तीनों नर्मदा स्नान के लिए पहुचे थे जहां नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चले गए जिससे गौरव पिता मुकेश सोलंकी 17 वर्ष व सावन पिता राजेंद्र राठौर 17 वर्ष निवासी जरवाह जिला बड़वानी की मौत हो गई है जबकि एक युवक को एसडीआरएफ की टीम ने बचा लिया है।