डकैती के आरोपी दरोगा ने अपने ही विभाग को गुमराह कर दरोगा से बन गया इंस्पेक्टर,मामला दर्ज।

बाराबंकी। यूपी के बाराबंकी जिले के एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है यहाँ एक डकैती के आरोपी दरोगा ने अपने ही विभाग और अधिकारियों को गुमराह कर दरोगा से इंस्पेक्टर पद पर प्रमोशन पा लिया। मामला उजागर होते ही एसपी के निर्देश पर शहर कोतवाली में इंस्पेक्टर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार डकैती के आरोपी दरोगा ने अपने ही विभाग और अधिकारियों को गुमराह कर दरोगा से इंस्पेक्टर पद पर प्रमोशन पा लिया और वर्तमान बाराबंकी के जिला अपराध कंट्रोल ब्यूरो के प्रभारी पद पर तैनात था। बताया जाता है की 1999 में कानपुर के कर्नलगंज थाने में दरोगा अंगद प्रताप सिंह के खिलाफ डकैती का मुकदमा दर्ज हुआ था जिसमे 02 अक्तूबर 2002 में भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत आरोप पत्र भी दाखिल किया गया लेकिन प्रमोशन के लिए 2015-16 में दरोगा अंगद प्रताप ने फतेहपुर जिले में तैनाती के दौरान विभाग को झूठा घोषणा पत्र दिया था की उनके खिलाफ कोई मामला दर्ज नही है जिसपर दरोगा अंगद प्रताप को से इंस्पेक्टर बना दिया गया था। आईजी स्थापना ने 22 अगस्त 2024 में इस मामले की जांच के आदेश दिए। एसपी के निर्देश पर सीओ सदर हर्षित चौहान की जांच में यह सामने आया कि अंगद प्रताप सिंह ने झूठी जानकारी देकर प्रमोशन लिया है। उक्त मामले मे एसपी के निर्देश पर शहर कोतवाली में इंस्पेक्टर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है एंव उक्त मामले की जांच इंस्पेक्टर केके यादव को सौंपी गई है।