न्यूजमध्य प्रदेश
पालतू कुत्ते ने बाघ से फाइट कर अपने मालिक और उसके परिवार की बचाई जान।

उमरिया। जिले मे एक पालतू कुत्ते ने बाघ से फाइट करके अपने मालिक और उसके परिवार की जान बचाई है हालांकि बाघ से फाइट करने के बाद पालतू कुत्ता गंभीर रूप से घायल हो गया उसकी मौत हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के भरहुत गांव मे शिवम बडगैया पर एक बाघ ने हमला करने की कोशिश किया तभी शिवम बडगैया का पालतू कुत्ता (जर्मन शेफर्ड) बीच मे आ गया और डट कर बाघ का सामना किया और अपने मालिक और उसके परिवार की जान बचा लिया है। बाघ के हमले से पालतू कुत्ता गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के बाद भी उसकी हालत खराब हो गई और दो दिन बाद उसकी मौत हो गई।