दरोगा की जन्मदिन पर थाने मे पुलिसकर्मियो ने शराब के नशे में जमकर लगाये ठुमके,04 पुलिसकर्मी लाइन अटैच

पन्ना। जिले के धरमपुर थाना परिसर में थाना प्रभारी के जन्मदिन पार्टी के लिए पुलिसकर्मियो ने थाने को होटल में तब्दील कर दिया और डीजे के धुन पर के नशे में धुत होकर “पीले पीले ओ मोरे राजा, पीले पीले ओ मोर जानू” जैसे गानों पर जमकर ठुमके लगाया। वीडियो वायरल होते ही एसपी ने उक्त मामले मे 04 पुलिसकर्मियो को लाइन अटैच कर दिया है और पूरे मामले की जांच एसडीओपी अजयगढ़ को सौंपी है।
दरोगा की जन्मदिन पार्टी के लिए थाना होटल में तब्दील हुआ, पुलिसकर्मियो ने शराब के नशे में जमकर लगाये ठुमके-
जिले के धरमपुर थाना प्रभारी धरमपुर बलबीर सिंह के जन्मदिन पर थाने में ही पार्टी आयोजित की गई थी जिसके बाद पुलिसकर्मियो ने थाने को होटल में तब्दील कर दिया और दौरान पुलिसकर्मियों ने डीजे लगाकर डांस किया और शराब का सेवन किया उसके बाद पुलिसकर्मियों ने शराब के नशे में धुत होकर “पीले पीले ओ मोरे राजा, पीले पीले ओ मोर जानू” जैसे गानों पर जमकर ठुमके लगाये जिसका वीडियो सोसल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
एसपी ने 04 पुलिसकर्मियो को किया लाइन अटैच- मामला संज्ञान में आते ही पुलिस अधीक्षक साइन कृष्ण थोटा ने तत्काल एसआई रावेन्द्र सिंह मरावी,प्रधान आरक्षक अशोक कुमार, आरक्षक अजय पटेल एंव अखिल शुक्ला को पुलिस लाइन मे लाइन अटैच कर दिया एंव पूरे मामले की जांच एसडीओपी अजयगढ़ को सौंपी है।
उक्त मामले मे कांग्रेस जिला अध्यक्ष स्वतंत्र प्रभाकर अवस्थी ने पुलिस और सरकार पर गंभीर आरोप लगाए है और कहा कि जनता की सुरक्षा करने वाली पुलिस खुद इस तरह की हरकतें कर रही है, जिससे आम नागरिकों का विश्वास डगमगा रहा है। उन्होंने भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि एक तरफ तो सरकार शराबबंदी की बात कर रही है और दूसरी ओर उन्हीं के पुलिसकर्मी शराब के नशे में इस तरह के कृत्य कर रहे हैं।