बर्बरता: दबंगों ने किशोरों को पेड़ से बांधकर बेल्ट से बेरहमी से पीटा।

मुजफ्परनगर। यूपी के मुजफ्परनगर जिले मे एक बर्बरता का वीडियो सामने आया है यहाँ बेखौफ दबंगों ने 02 किशोरों को पेड़ मे बांध कर बड़ी ही बेरहमी से डंडों और बेल्ट से पिटाई किया है जिसका वीडियो सोसल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले मे जांच मे जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार जानसठ थानाक्षेत्र के कवाल गांव मे बेखौफ दबंगों ने 02 किशोरों को पेड़ मे बांध कर बड़ी ही बेरहमी से डंडों और बेल्ट से पिटाई किया है। पीड़ित किशोर के अजय के पिता बिजेंद्र और मयंक के पिता सुनील सैनी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है की 10 दिन पहले उसका बेटा सचिन के इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान पर काम सीखने गया था। वहीं, सुनील ने कहा कि उसका बेटा भी सचिन की दुकान के पास ही एक दुकान पर काम करता है। दोनों का आरोप है कि सचिन ने चोरी के शक में अजय और मयंक को अपने दोस्तों के साथ पकड़कर जंगल में ले जाकर 3 घंटे तक उनकी पिटाई की। इसी दौरान किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर इंटरनेट पर वायरल कर दिया। पुलिस ने किशोरों के पिता की शिकायत पर सचिन, अंकित और शुभम के खिलाफ बंधक बनाने और एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और एक आरोपी सचिन को गिरफ्तार कर लिया है एंव अन्य आरोपियों की तलाश मे जुट गई है।