न्यूज
नाव पलटने से 25 लोगों की मौत।

इंटरनेशनल। दक्षिण-पश्चिमी कांगो में एक नाव पलटने से लगभग 25 लोगो की मौत हो गई है जबकि अन्य 30 लोगो को बचा लिया गया है। प्रांतीय प्रवक्ता एलेक्सिस मपुतु ने बताया कि खिलाड़ी रविवार रात माई-न्डोम्बे प्रांत के मुशी शहर में एक मैच खेलकर लौट रहे थे, तभी क्वा नदी में उन्हें ले जा रही नाव पलट गई।
मिली जानकारी के अनुसार दक्षिण-पश्चिमी कांगो में एक दर्दनाक हादसा हुआ है जहां नदी में एक नाव पलट गई, जिसमें कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में कई फुटबॉल खिलाड़ी भी शामिल हैं घटना के बाद लापता लोगों की तलाश के लिए अभियान चलाया गया है. बताया जाता है कि खिलाड़ी माई-न्डोम्बे प्रांत के मुशी शहर में एक मैच से लौट रहे थे तभी क्वा नदी में नाव पलट गई