पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी की हत्या के मामले में कोतवाली प्रभारीलाइन हाजिर,चौकी प्रभारी सहित 03 पुलिसकर्मी निलंबित।

सीतापुर। यूपी के सीतापुर जिले मे एक पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी की हत्या के मामले में कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार मिश्र को लाइन हाजिर कर दिया गया है और पड़रखा चौकी प्रभारी सतीश चंद्र और सिपाही राजकुमार और नरेंद्र को भी निलंबित कर दिया है। अब तक 25 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
सीतापुर में दिनदहाड़े पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई के हत्याकांड मामले में एसपी चक्रेश मिश्रा ने कोतवाली प्रभारी विनोद मिश्रा को लाइन हाजिर किया। वहीं पड़रखा चौकी इंचार्ज समेत दो आरक्षी को सस्पेंड किया। पत्रकार हत्याकांड मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में पड़रखा चौकी इंचार्ज सतीश चंद्र और दो आरक्षी राजकुमार व नरेंद्र मोहन को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस ने सोमवार को 13 और संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है। अब तक 25 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, जिनमें 4 लेखपाल भी शामिल हैं। वहीं पुलिस की 15 टीमों ने कई बिंदुओं पर जांच शुरू की है और अब तक 16 अन्य संदिग्धों से भी पूछताछ की है।