कार के दरवाजे के शीशे में गर्दन दब जाने से डेढ़ साल के मासूम बच्चे की मौत।

बलिया। यूपी के बलिया जिले के चन्दाडीह गांव में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है यहाँ कार के दरवाजे के शीशे में गर्दन दब जाने से डेढ़ साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के चन्दाडीह गांव में कार के दरवाजे के शीशे में गर्दन दब जाने से डेढ़ साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई है। बताया जाता है की जिले के उभांव थाना क्षेत्र के चकिया गांव के रोशन ठाकुर सपरिवार नई कार की पूजा कराने चन्दाडीह गांव में एक मंदिर में गए हुये थे जब वह कि पूजा करके घर वापस आते वक्त रास्ते में गाड़ी का आधा शीशा खुला हुआ था और उनका डेढ़ साल का भतीजा रेयांश गाड़ी के शीशे पर गर्दन रखकर बन्दर देख रहा था। कार चालू करते समय कार का शीशा अचानक बंद हो गया जिससे मासूम बच्चे की गर्दन शीशे में दब गई जिससे मासूम बच्चा अचेत हो गया। आनन-फानन मे मासूम बच्चे को उपचार के अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।