जिला चिकित्सालय में अपने ड्यूटी टाईम चिकित्सक हर हाल में रहे उपस्थित- कलेक्टर

सिंगरौली। कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए है कि जिला चिकित्साल में चिकित्सा अपने निर्धारित ड्यूटी टाईम में हर हाल में उपस्थित रहे और प्रसव के लिए आने वाली गर्भवती महिलाओं का प्रसव चिकित्सालय में ही कराया जाये एंव किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये। बिना किसी ठोस कारण के गर्भवाती महिलाओं को दूसरे चिकित्सालयो में रेफर नही किया जाये।
कलेक्टर ने सीएम हेल्प लाईन के लंबित शिकायतो की विभागवार समीक्षा की तथा विभागीय अधिकारियो को निर्देश देते हुयें कहा कि कुछ विभागीय अधिकारियों के द्वारा निराकरण में संतोष जनक प्रगति नही लाई गई है जो अत्यन्त ही खेदजनक है विभागीय अधिकारी तीन दिवस में 50 दिवस, 100 दिवस की लंबित शिकायतो का संतुष्टि पूर्वक निराकरण कर पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करे। कलेक्टर ने सामाधान विंदु में प्राप्त शिकायतों का भी निराकरण समय सीमा में करने के निर्देश दिए।