
महासमुंद। जिले के कोमाखान थाना क्षेत्र से गुजरने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग 353 पर देर रात सुअरमाल और टेमरी के बीच कंटेनर एवं कार में भिड़ंत में 03 लोगो की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस जांच मे जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार सुअरमाल से टेमरी जाने वाले रास्ते में रात एक बजे के आसपास कंटेनर और कार की आमने सामने जोरदार भिड़त हो गया जिससे 03 लोगो की मौत हो गई है। बताया जाता है की कार में 09 लोग सवार होकर खोपली पड़ाव निवासी साहू परिवार विवाह समारोह में शामिल होकर वापस आ रहे थे की रास्ते मे सुअरमाल और टेमरी के बीच कंटेनर एवं कार में भिड़ंत हो गई। हादसे मे 03 लोगो की मौत हो गई है जबकि 06 लोग घायल हो गए है। घायलो को उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस जांच मे जुट गई है।